
TASL deal with Morocco for armoured vehicle becomes 1st defence firm to set shop abroad
TASL Deal: टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने सोमवार (30 सितंबर) को पहिएदार बख्तरबंद प्लेटफॉर्म बनाने के लिए मोरक्को के रॉयल सशस्त्र बलों के साथ रणनीतिक साझेदारी करने की घोषणा की. कंपनी को उम्मीद है कि इस समझौते के साथ ही अन्य अफ्रीकी देशों में ऐसे ही उपक्रमों की तलाश करने में उसे मदद मिलेगी….