340 Universities accepted CUET entrance exam students will get more option than earlier


कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यह प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगी, जबकि फीस जमा करने की आखिरी तिथि 23 मार्च तय की गई है. इस साल 340 विश्वविद्यालयों ने इस प्रवेश परीक्षा को अपनाया है, जिससे छात्रों के पास ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पहले से ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध होंगे.

यूजीसी चेयरमैन ने दी यह जानकारी

यूजीसी (UGC) के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने जानकारी दी कि CUET के माध्यम से  राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होने से छात्रों पर पड़ने वाला दबाव कम होगा. उन्होंने बताया कि अगर अलग-अलग विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं होती हैं तो इससे छात्रों को कई परीक्षाओं की तैयारी करनी पड़ती है, जिससे मानसिक और आर्थिक बोझ बढ़ जाता है. हालांकि, CUET प्रणाली से यह प्रक्रिया सरल और प्रभावी हो गई है.

हर साल बढ़ रही है भागीदारी

यूजीसी चेयरमैन के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में CUET को अपनाने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस साल 340 विश्वविद्यालय इस प्रणाली के अंतर्गत आ चुके हैं, जबकि भारत में कुल विश्वविद्यालयों की संख्या लगभग 1,180 है. हर साल पहले से ज्यादा संस्थान इस प्रवेश परीक्षा को स्वीकार कर रहे हैं, जिससे यह और व्यापक हो रही है.

कब होगी सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा?

CUET UG 2025 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 8 मई से 1 जून के बीच किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित होगी और देशभर के  परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की  जाएगी. इसके तहत परीक्षा 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी और उर्दू में आयोजित की जाएगी.

स्टूडेंट्स को क्या होगा फायदा?

CUET को अपनाने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़ने से छात्रों को ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे. अब वे देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में एक समान प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से दाखिला ले सकेंगे, जिससे योग्यता के आधार पर चयन करना आसान होगा. यह प्रणाली न केवल पारदर्शिता लाएगी, बल्कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देगी. CUET UG 2025 छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हो सकता है, क्योंकि इससे उन्हें अपनी पसंद के विषयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने की बेहतर सुविधा मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: देश में चुनाव की तरह अब CUET, NEET, UGC-NET के एंट्रेंस एग्जाम कराने की है तैयारी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *