Education Ministry said NTA does not outsource question papers Sukanta Majumdar


Sukanta Majumdar on NTA: नीट यूजी का स्कोर कार्ड जारी होने के बाद से ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश भर में चर्चा में बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों में एजेंसी की काफी आलोचना हुई है. हालांकि मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि एजेंसी की तरफ से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने से जुड़ी सभी मुख्य गतिविधियां एजेंसी ही करती है. इसके लिए किसी बाहरी सोर्स पर एजेंसी निर्भर नहीं है.

शिक्षा मंत्रालय की तरफ से 22 जुलाई को संसद में कहा कि “राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) में 170 से अधिक कर्मचारी या तो संविदा पर हैं या आउटसोर्स कर्मचारी हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सांसद कनिमोझी करुणानिधि की तरफ से लोकसभा में पूछे गए सवाल जवाब में जानकारी साझा की. एनटीए के महानिदेशक (डीजी) की नियुक्ति केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत की जाती है.

इसके अलावा फिलहाल में एनटीए में प्रतिनियुक्ति पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 22 है. अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 39 है और आउटसोर्स स्टाफ/कर्मचारी 132 हैं. जबकि एक कर्मचारी को उसके मूल विभाग से एनटीए में सम्मिलित किया गया है.

सिक्योरिटी को लेकर किए जाते हैं खासे इंतजाम 

मिनिस्ट्री की ओर से बताया गया कि कॉम्पिटिटिव एग्जाम में शामिल संवेदनशीलता को देखते हुए इनके सही से संचालन के लिए अलग-अलग ऑपरेशन और सिक्योरिटी को लेकर प्रबंध किए जाते हैं. ऐसे उपायों में बायोमेट्रिक कैप्चरिंग, तलाशी, सीसीटीवी निगरानी, किसी संभावित प्रतिरूपण की पहचान के लिए एआई विश्लेषण, परीक्षा वितरण जैसी सेवाएं प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ/अनुभवी एजेंसियों की भागीदारी शामिल है. हालांकि ये जरूरी है कि जरूरी है कि क्वेश्चन पेपर तैयार करने जैसी सभी मुख्य गतिविधियां आउटसोर्स नहीं की जाती हैं.

यह भी पढ़ें- Commerce College: कॉमर्स की पढ़ाई के लिए बेस्ट माने जाते हैं ये कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो बढ़िया नौकरी पक्की

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *