Neeraj Chopra and Manu Bhaker Education Qualification In Details Paris Olympics


Neeraj Chopra and Manu Bhaker Education Qualification: पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हो चुका है. इस बार ओलंपिक में हरियाणा की मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. जबकि जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. इसके बाद अब इन दोनों की शादी को लेकर बातें काफी चर्चा में रही. जिस पर मनु के पिता ने विराम लगा दिया. लेकिन क्या आपको पता है दोनों ही ओलंपिक पदक विजेताओं में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है, आइए जनते हैं.

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा किया. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक के प्रतियोगिता में अपने गोल्ड मेडल किया था. नीरज चोपड़ा आर्मी में सूबेदार हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

नीरज चोपड़ा ने की है यहां से पढ़ाई

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा राज्य के पानीपत जनपद के एक गांव में हुआ था. नीरज चोपड़ा ने स्कूली शिक्षा पानीपत के बीवीएन पब्लिक स्कूल से हासिल की है. स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद वह चंडीगढ़ चले गए. जहां दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) कॉलेज से उन्होंने आगे पढ़ाई की. रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2021 में नीरज चोपड़ा ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में भी दाखिला लिया था.

मनु भाकर कर रहीं हैं पोस्ट ग्रेजुएशन

वहीं, मनु भाकर की बात करें तो उन्होंने निशानेबाजी में भारत को दो ब्रॉन्ज मेडल जीते. वह हरियाणा के झझर के रहने वाली हैं. मनु ने ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल मनु चंडीगढ़ स्थित डीएवी कॉलेज से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

मनु भाकर की इस उपलब्धि में उनके पिता का विशेष योगदान रहा है. मनु का जन्म 18 फरवरी 2002 को हुआ था. उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. केवल 16 साल की उम्र में ही मनु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था. 

यह भी पढ़ें- IAS Success Story: यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के दौरान मां को खोया, पिता ने बढ़ाया हौसला और फिर बेटी ने किया कमाल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *