India New Zealand Mumbai Test IND vs NZ 3rd Test 2nd Day Report Latest Sports News


IND vs NZ 2nd Day Report: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरे दिन का खत्म होने तक 9 विकेट पर 171 रन है. इस तरह कीवी टीम की बढ़त 143 रनों की हो गई है. न्यूजीलैंड के लिए अजाज पटेल और विलियम ओरूके नॉटआउट हैं. वहीं, अब तक भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. रवीन्द्र जडेजा को 4 कामयाबी मिली है. इसके अलावा रवि अश्विन ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है. आज दूसरे दिन दोनों टीमों के 15 बल्लेबाज पवैलियन लौटे.

ऋषभ पंत और शुभमन गिल चमके, फिर…

इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 4 विकेट पर 84 रनों से आगे खेलना शुरू किया. भारत के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने 96 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. नतीजतन, भारतीय टीम 263 रनों पर सिमट गई.

ऋषभ पंत 59 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि शुभमन गिल ने 146 गेंदों पर 90 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों के लगातार पवैलियन लौटने का सिलसिला शुरू हो गया. सरफराज खान बिना कोई रन बनाए चलते बने. रवीन्द्र जडेजा ने 14 रन बनाए. वहीं, रवि अश्विन ने 6 रनों का योगदान दिया. आकाशदीप जीरो पर आउट हुए. हालांकि, वाशिंगटन सुंदर ने 38 रनों का अहम योगदान दिया.

ऐसा रहा न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का हाल

न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. एजाज पटेल ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-

Watch: इस अंग्रेज बल्लेबाज ने लिया स्टुअर्ट ब्रॉड का बदला! रॉबिन उथप्पा के 6 गेंदों पर जड़ दिए 6 छक्के

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के रास्ते क्यों हुए अलग? सामने आई बड़ी जानकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *