this company is offering 4000 gb data per month and free subscription to many ott apps know details

BSNL Data Plans: आजकल एंटरटेनमेंट से लेकर पढ़ाई तक, हर जगह इंटरनेट डेटा की जरूरत होने लगी है. चाहे घर पर कोई स्पोर्ट्स देखना हो, या बच्चों के लिए एजुकेशनल कंटेट, घर में इंटरनेट डेटा होना जरूरी हो गया है. पिछले कुछ समय से इंटरनेट डेटा के दाम भी बढ़े हैं, जिससे जेब पर बोझ बढ़ गया है, लेकिन एक कंपनी ऐसी है, जो कम कीमत में भरपूर डेटा दे रही है. आपकी सारी जरूरतें खत्म हो जाएंगी, लेकिन इस प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म नहीं होगा.
BSNL Fiber Ultra OTT Broadband Plan
सरकारी कंपनी BSNL अपने इस ब्रॉडबैंड प्लान में 4TB यानी 4000 GB डेटा दे रही है. इसका मतलब है कि यूजर्स को रोजाना 100GB से अधिक हाई स्पीड डेटा मिलेगा. यह डेटा 300 Mbps की हाई स्पीड से मिलेगा. अगर एक महीने में कोई यूजर 4TB डेटा इस्तेमाल कर लेता है तो भी उसे चिंता की जरूरत नहीं है. इसके बाद वह 15 Mbps की स्पीड के साथ इंटरनेट एक्सेस कर सकेगा. इस प्लान के लिए 1,799 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे.
सिर्फ डेटा ही नहीं और भी बहुत कुछ
इस प्लान की खास बात है कि इसमें सिर्फ डेटा नहीं दिया जा रहा. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इस डेटा के साथ प्लान में कई OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस प्लान के साथ डिज्नी+हॉटस्टार, लायंस गेट, शेमारू मी, शेमारू, हंगामा, सोनीलिव प्रीमियम, Zee5 प्रीमियम और YuppTV का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इसका मतलब है कि इन ऐप्स पर कंटेट देखने के लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.
सस्ता प्लान भी ऑफर करती है BSNL
अगर आप BSNL का सस्ता प्लान लेना चाहते हैं तो Fiber Entry Broadband Plan अच्छा विकल्प है. इसमें 20Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 1000GB डेटा मिलता है. इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड और फ्री वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. इस प्लान की कीमत 329 रुपये प्रति महीना है.
ये भी पढ़ें-
देश में कितने हो गए Mobile Users और कितने गांवों तक पहुंचा मोबाइल नेटवर्क? सरकार ने दी जानकारी