UBSE UK Board Date Sheet 2025 released check out the dates of board exams


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का एलान कर दिया है. इस बार परीक्षाएं शुक्रवार यानी 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर मंगलवार, 11 मार्च 2025 तक चलेंगी.

छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर टाइम टेबल देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 30 लाख की विदेश में नौकरी छोड़ बने IPS, प्राइमरी स्कूल से शुरू की थी ‘संभल SP’ ने पढ़ाई; पढ़िए सफरनामा 

2 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा

परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें इन तिथियों को स्वीकृति दी गई. इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,23,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है. यह संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है, जो परीक्षा की महत्ता को दर्शाती है.

प्रदेश भर में 1245 परीक्षा केंद्र निर्धारित

विद्यार्थियों की सुविधा और परीक्षा प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेशभर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. यह परीक्षा कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी तैयारी के लिए एक स्पष्ट दिशा प्रदान करेगा. परीक्षार्थियों से अपील है कि वे अपनी पढ़ाई की योजना बनाकर समय का सदुपयोग करें.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2025 का पेपर शेड्यूल

21 फरवरी 2025 को हिंदुस्तानी संगीत (मेलोडिक वादन) और टाइपिंग (अंग्रेजी या हिंदी) की परीक्षा होगी. 22 फरवरी 2025 को हिंदी, 24 फरवरी 2025 को विज्ञान, 25 फरवरी 2025 को उर्दू की परीक्षा होगी. 27 फरवरी 2025 को हिंदुस्तानी संगीत (गायन) और हिंदुस्तानी संगीत (पर्कसन वादन) की परीक्षा होगी. 28 फरवरी 2025 को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी, जो केवल लड़कियों के लिए होगी, जबकि लड़कों और उन लड़कियों के लिए जिन्हें यह अनिवार्य विषय नहीं है, यह वैकल्पिक विषय होगा.

1 मार्च 2025 को संस्कृत की परीक्षा, 3 मार्च 2025 को अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 5 मार्च 2025 को सामाजिक विज्ञान, 6 मार्च 2025 को पंजाबी और बंगाली की परीक्षा होगी. 7 मार्च 2025 को गणित, 8 मार्च 2025 को सूचना प्रौद्योगिकी और रंजन कला की परीक्षा होगी. 10 मार्च 2025 को व्यापारिक तत्व, बहीखाता एवं लेखाशास्त्र, और कृषि की परीक्षा होगी. 11 मार्च 2025 को आईटीईएस, ऑटोमोटिव, रिटेल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, इलैक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, मल्टीस्किलिंग, और प्लंबर से संबंधित विषयों की परीक्षा होगी.

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2025 का पेपर शेड्यूल

21 फरवरी 2025 को हिंदी विषय की परीक्षा होगी, जबकि 22 फरवरी 2025 को हिंदुस्तानी संगीत (गायन), हिंदुस्तानी संगीत (मेलोडिक वादन), और हिंदुस्तानी संगीत (ताल वादन) की परीक्षा होगी. 24 फरवरी 2025 को सैन्य विज्ञान और शिक्षाशास्त्र, 25 फरवरी 2025 को भूगोल और लेखांकन की परीक्षा होगी.

27 फरवरी 2025 को इतिहास और जीव विज्ञान, 28 फरवरी 2025 को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी. 1 मार्च 2025 को राजनीति विज्ञान की परीक्षा, 3 मार्च 2025 को ड्राइंग और पेंटिंग की परीक्षा, 4 मार्च 2025 को मनोविज्ञान और भौतिकी, 5 मार्च 2025 को गृह विज्ञान, 6 मार्च 2025 को अंग्रेजी, 7 मार्च 2025 को पंजाबी, 8 मार्च 2025 को रसायन विज्ञान, 10 मार्च 2025 को अर्थशास्त्र, और 11 मार्च 2025 को आईटीईएस की परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ें: इंटरव्यू देकर SBI में सीधे पा सकते हैं नौकरी, 150 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *