Bobby Deol Movie Suspense triller movie Gupt Box Office Collection Kajol Manisha Koirala


Gupt Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को आपने हमेशा रोमांटिक कैरेक्टर प्ले करते देखा होगा. उनकी ऐसी कई फिल्में लिस्ट में हैं जिसमें उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया लेकिन एक ऐसी फिल्म थी जिसमें वो विलेन बनी थीं. इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला था और उस फिल्म में उनके अपोजिट बॉबी देओल नजर आए थे. 

जी हां, बॉबी देओल के साथ काजोल की एक सुपरहिट फिल्म गुप्त आ चुकी है. इस फिल्म में काजोल का विलेन अवतार इतना खतरनाक था कि उन्हें उसके लिए अवॉर्ड भी मिला. 27 साल पहले ये फिल्म रिलीज हुई थी तो चलिए आपको इसका बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल था ये भी बता देते हैं.

27 साल रिलीज हुई थी काजोल-बॉबी की ‘गुप्त’

13 जून 1997 को सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई थी. इसी के लगभग 20 दिनों के बाद के बाद यानी 4 जुलाई 1997 को बॉबी देओल की फिल्म ‘गुप्त’ रिलीज हुई थी. आज ‘गुप्त’ को रिलीज हुए पूरे 27 साल हो गए हैं.


आज भी अगर आप इस फिल्म को ओटीटी पर देख लें तो सभी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों को भूल जाएंगे. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सब्स्क्रिप्शन के साथ और जी5 पर फ्री में देख सकते हैं.

‘गुप्त’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना था?

त्रिमूर्ति फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म गुप्त का निर्देशन राजीव रॉय ने किया था. इस प्रोडक्शन कंपनी के मालिक भी राजीव राय ही हैं. फिल्म में बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोईराला का लव ट्रायंगल दिखाया गया है. इनके अलावा फिल्म में दलिप ताहिल, प्रेम चोपड़ा, परेश रावल, कुलभूषण खरबंदा, रजा मुराद, राज बब्बर और ओम पुरी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे.

बॉर्डर' से एक महीने बाद रिलीज हुई थी ये मेगाहिट सस्पेंस-थ्रिलर, हीरोइन का नेगेटिव रोल देख कांप गई थी दर्शकों की रूह, जानें फिल्म का नाम

Sacnilk के मुताबिक, फिल्म गुप्त का बजट 9 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 33.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट हिट था. जबकि इसके गाने काफी पसंद किए गए थे.

‘गुप्त’ की कहानी क्या थी?

फिल्म गुप्त एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है जिसमें आपको लव ट्रायंगल देखने को भी मिलेगा. साहिल सिन्हा (बॉबी देओल) नाम का एक लड़का होता है जिसके ऊपर उसके सौतेले पिता की हत्या का आरोप लग जाता है. जेल से बाहर निकालने में उसकी मदद शीतल (मनीषा कोईराला) करती है. पुलिस ऑफिसर को साहिल की तलाश होती है. लेकिन वो कैसे बचता है और काजोल विलेन के तौर पर क्या-क्या करती हैं ये आपको फिल्म में देखना चाहिए जो ओटीटी पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: 26 साल पहले आई इस फिल्म में गैंगस्टर बने थे Manoj Bajpayee, महज 3 करोड़ में बनी फिल्म पर हुई थी पैसों की बारिश!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *