Site icon exploredunia.in

CTET 2024 Admit Card To Release Soon by CBSE at ctet.nic.in know latest update steps to download


CBSE To Release CTET 2024 Admit Card Soon: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अब किसी भी समय सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल के सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन किया हो, वे रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ctet.nic.in. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा.

क्या है अपडेट

सीबीएसई की सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई के दिन होना है. इस एग्जाम के लिए लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अब एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकते हैं. बेहतर होगा कि कैंडिडेट्स लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.

दो – तीन दिन पहले होता है जारी

पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो एग्जाम से दो-तीन दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया जाता है. इस लिहाज से अब सीबीएसई किसी भी समय सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर सकता है. सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी गई थी. ये भी कहा जा रहा है कि आज से कल तक में यानी 5 जुलाई के पहले-पहले प्रवेश-पत्र रिलीज कर दिए जाएंगे.

इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.
  • यहां आपको CTET Admit Card 2024 नाम का लिंक दिखेगा, ऐसा एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद होगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
  • डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपको काम आएगा.
  • इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
  • यहां से आपको सभी जानकारियां सही-सही मिल जाएंगी.

ये डॉक्यूमेंट्स भी साथ ले जाएं

परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड की कॉपी के साथ ही एक वैलिड फोटो आईडी जरूर ले जाएं. एग्जाम हॉल में वैरीफिकेशन के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी. इस एडमिट कार्ड में दिए डिटेल भी ठीक से चेक कर लें ताकि परीक्षा वाले दिन आपको किसी तरह की परेशानी न हो. 

यह भी पढ़ें: इस राज्य में 10वीं पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां,  फटाफट करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Exit mobile version