Delhi University A Hub of Excellence Producing Influential Personalities Across Various Fields including politicians

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राएं अक्सर परेशान रहते हैं. यहां के प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ाई करने की ख्वाहिश रखने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुत अधिक है. दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले कई प्रसिद्ध व्यक्तित्वों ने अपने करियर में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है.
DU से पढ़े कई छात्र बन चुके हैं CM
दिल्ली की इस विश्वविद्यालय में देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र आते हैं, ये छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाते हैं और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते हैं. यह सिलसिला वर्षों से जारी है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रेखा गुप्ता, मदनलाल खुराना, नवीन पटनायक, कपिल सिब्बल, जितिन प्रसाद, शशि थरूर, डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, मनी शंकर अय्यर, विजय गोयल और अरुण जेटली जैसे नाम इस विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की सूची में शामिल हैं.
बेहतरीन छवि
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी बेहतरीन शिक्षा प्रणाली और उत्कृष्ट कॉलेजों के कारण एक ऐसी छवि बनाई है कि यहां दाखिला लेना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
दिल्ली विश्वविद्यालय से कई प्रतिभाशाली छात्र निकले हैं, जिन्होंने देश की दिशा और दशा को प्रभावित किया. इनमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ से कानून की डिग्री हासिल की.
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जरबोम गम्लिन भी 1981 से 1984 तक यहां के छात्र रहे. ओडिशा के कई बार मुख्यमंत्री रह चुके नवीन पटनायक ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की. दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश ने भी रामजस कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना ने भी किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की.
दिल्ली सीएम रेखा ने की पढ़ाई
मौजूदा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दौलत राम कॉलेज से बी.कॉम किया. इसके अलावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और दिवंगत अरुण जेटली ने भी दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ से एलएलबी की पढ़ाई की. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और पूर्व मंत्री किरन रिजिजू जैसे कई अन्य नेताओं ने भी यहीं से शिक्षा प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें: ये है एक ऐसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जहां SC-ST के लिए 50 प्रतिशत सीटें हैं रिजर्व, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI