Happy Birthday baahubali actress Ramya Krishnan Debut Movie husband son family hindi films age unknown facts

Happy Birthday Ramya Krishnan: प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में कई सितारे नजर आए जिनमें से एक राम्या कृष्णन भी हैं. ‘बाहुबली’ एक्ट्रेस राम्या ने इस फिल्म में खूब तलवार चलाई और राजमाता बनकर हुकूमत की. इस फिल्म को देखने वालों ने सोचा कि वो ऐसे ही सख्त रोल करती हैं लेकिन ऐसा नहीं है. राम्या कृष्णन ने एक से बढ़कर एक सॉन्ट रोल भी किए हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों में बड़े सितारों के साथ काम किया है और काफी रोमांटिक सीन भी दिए हैं.
15 सितंबर 1970 को चेन्नई में जन्मीं राम्या कृष्णन तेलुगू परिवार को ताल्लुक रखती हैं. लेकिन उन्होंने मलयालम फिल्मों से डेब्यू किया था और आज 5 अलग-अलग भाषाओं की फिल्में कर रही हैं. आज राम्या कृष्णन 54वां बर्थडे मना रही हैं जिस मौके पर चलिए उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.
राम्या कृष्णन ने बॉलीवुड स्टार्स के साथ की रोमांटिक फिल्में
साल 1988 में आई फिल्म ‘दयावान’ से राम्या कृष्णन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन यहां आपको कुछ ऐसी फिल्में बता रहे जो उन्होंने बड़े स्टार्स के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस की हैं.
‘चाहत’
साल 1996 में आई फिल्म ‘चाहत’ में राम्या कृष्णन नेगेटिव रोल में नजर आई थीं. शाहरुख खान, पूजा भट्ट, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह भी इस फिल्म में थे. ये फिल्म एवरेज थी लेकिन गाने सुपरहिट हुए थे. फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं जिसमें वो शाहरुख के साथ रोमांटिक होती नजर आईं.
‘बड़े मियां छोटे मियां’
साल 1998 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अपोजिट राम्या कृष्णन नजर आई थीं, वहीं फिल्म में दूसरी जोड़ी रवीना टंडन और गोविंदा की थी. अमिताभ बच्चन और राम्या के बीच कुछ रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे.
‘बनारसी बाबू’
साल 1997 में आई इस फिल्म में गोविंदा के अपोजिट राम्या कृष्णन थीं. इस फिल्म में दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं. ये फिल्म कमाल की थी और गोविंदा के साथ इनकी जोड़ी पसंद की गई थी.
राम्या कृष्णन की पर्सनल लाइफ
राम्या कृष्णन ने साल 2003 में तेलुगू फिल्म डायरेक्टर कृष्णा वामसी के साथ शादी की थी. इनसे उन्हें एक बेटा है जिसका नाम रित्विक वामसी है. राम्या कृष्णन की आने वाली फिल्म का नाम ‘देवरा: पार्ट 1’ है, जिसमें जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Padosan की री-रिलीज पर इमोशनल हुईं Saira Banu, महमूद और सुनील दत्त को याद कर बताया किस्सा