Hardik Pandya no look shot with fantastic attitude in IND vs BAN 1st T20I Gwalior Watch video


Hardik Pandya No Look Shot With Attitude: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया के लिए गजब की पारी खेली. हार्दिक की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की. उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. विनिंग सिक्स लगाने से पहले हार्दिक ने ‘एटीट्यूड’ के साथ ऐसा ‘नो लुक शॉट’ खेला कि मानिए सबको अपना दीवाना बना लिया. 

ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने 12वें ओवर में जीत हासिल की. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक ने बेहद ही शानदार नो लुक शॉट खेला. हार्दिक ने बांग्लादेशी पेसर तस्कीन अहमद को ऊपर यह शॉट खेला. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद अच्छी उच्छाल के साथ हार्दिक के पास पहुंचती है, जिसे वह सिर्फ दिशा दिखाकर थर्डमैन की दिशा में चौका बटोर लेते हैं. शॉट लगाने के बाद हार्दिक ना तो गेंद को पीछे देखते और ना ही रन भागते हैं. हार्दिक का शॉट और एटीट्यूड वाकई देखने लायक था.

तस्कीन अहमद की जमकर की कुटाई

बांग्लादेश की तरफ से पारी का 12वां ओवर लेकर आए तस्कीन अहमद की हार्दिक पांड्या ने जमकर कुटाई कर दी. तस्कीन ने ओवर की पहली गेंद हार्दिक को यॉर्कर फेंकी. यॉर्कर पर हार्दिक का संतुलन बिगड़ा और उन्होंने भागकर सिंगल ले लिया. फिर अगली गेंद का सामना नितीश रेड्डी ने किया. रेड्डी ने भी सिंगल लिया और हार्दिक फिर से स्ट्राइक पर आ गए. फिर तीसरी गेंद पर हार्दिक ने नो लुक शॉट खेलते हुए चौका लगाया. 

इसके बाद चौथी गेंद पर हार्दिक ने जोर से बल्ला घुमाते हुए चौका लगा दिया. उन्होंने तेजी से बल्ला घुमाया कि बल्ला ही हाथ से छूट गया. फिर पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर हार्दिक ने जीत भारत की झोली में डाल दी. हार्दिक ने 16 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39* रनों की पारी खेली. इस दौरान स्ट्राइक रेट 243.75 रनों का रहा.

 

ये भी पढ़ें…

Watch: सिर्फ मुंबई ही नहीं, हर जगह चलता है रोहित शर्मा का ‘सिक्का’, ग्वालियर में जनता ने इस तरह से जीता दिल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *