How many times Bangladesh beat Indian Cricket Team in international cricket test One day and T20I know all records

IND vs BAN Head To Head In International Cricket: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. भारतीय सरजमीं पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 नवंबर से होगी. सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से होगा.
बांग्लादेश हाल ही में पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 2 मैचों टेस्ट सीरीज 2-0 से हराकर आई है. ऐसे में बांग्ला टीम को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी होगी. तो आइए जानते हैं कि अब तक बांग्लादेश ने कब-कब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम को हराया है.
बांग्लादेश ने कब-कब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत को हराया?
टी20 इंटरनेशनल- भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में भारत ने 13 में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है.
वनडे- भारत और बांग्लादेश की टीमें अब तक कुल 41 बार वनडे में आमने-सामने आ चुकी हैं. भारत ने 41 में 32 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश ने 8 जीत अपने नाम की है. बाकी एक मैच बेनतीजा रहा.
टेस्ट- भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की है, जबकि बाकी के 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. अब तक बांग्लादेश सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकी है.
पिछली टेस्ट सीरीज का क्या रहा था नतीजा?
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज दिसंबर, 2022 में खेली गई थी. दोनों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज भी 2 ही मैचों की खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 2-0 से जीत अपने नाम की थी. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला 188 रनों से जीता था. फिर सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया को 3 विकेट से जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें…
BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये किस टीम को ‘फेवरेट’ बता गए मोहम्मद शमी? चक्कर में डाल देगा जवाब