Independence Day 2024 Head Coach Gautam Gambhir Hoisted Indian Flag on 15 August 2024 as part of Har Ghar Tiranga


Gautam Gambhir Hoisted Indian Flag on 15 August 2024: आज पूरा देश भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. इसमें बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ-साथ देश के आम लोग भी शामिल होंगे. तो भला मेन्स भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर क्यों पीछे रहते? भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने परिवार के साथ इस खास दिन को धूमधाम से मनाया.

गौतम गंभीर ने अपने घर पर फहराया तिरंगा

इस मौके पर गौतम गंभीर ने अनोखे अंदाज में अपनी देशभक्ति का परिचय दिया, जिसकी एक झलक उनकी हाल ही में वायरल हुई तस्वीरों में देखने को मिली. इन तस्वीरों में गंभीर अपनी पत्नी नताशा जैन और दोनों बेटियों के साथ-साथ घर के स्टाफ के साथ तिरंगे के सामने गर्व से खड़े नजर आ रहे हैं.

तस्वीर में सभी के चेहरे पर मुस्कान और गर्व की भावना साफ दिखाई दे रही है. इन तस्वीरों ने देशभक्ति की भावना को और मजबूत कर दिया है, जो स्वतंत्रता दिवस के महत्व को दर्शाता है. गौतम गंभीर का परिवार भी इस खास मौके पर उनके साथ खड़ा था और उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.

गंभीर की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट भरेगा नई उड़ान

वर्ल्ड कप 2011 विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर ने 9 जुलाई 2024 से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में अपनी नई भूमिका शुरू कर दी है. राहुल द्रविड़ की जगह लेते हुए गंभीर ने तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है और अब वह भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:
Next Olympics Schedule: कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक, इन पांच नए खेलों को मंजूरी; क्रिकेट भी है शामिल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *