Independence Day in Pakistan Attempt to tear national flag black flags shown in KP province video viral


Pakistan Independence Day: पाकिस्तान में बुधवार (14 अगस्त) को आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया. कई जगहों पर स्वतंत्रता दिवस के बड़े-बड़े कार्यक्रम भी हुए, लेकिन खैबर पख्तूनख्वा से जो तस्वीर सामने आई, वह पाकिस्तान के नेताओं को हिलाकर रख देने वाली है. खैबर पख्तूनख्वा के वजीरिस्तान में स्थानीय बच्चों ने पाकिस्तानी झंडा लिए लोगों पर हमला कर दिया और राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ने की कोशिश की गई है. इस दौरान पाकिस्तानी झंडा लिए लोगों को काले झंडे भी दिखाए गए. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग पाकिस्तानी झंडे लहराते हुए कार से निकल रहे हैं. इस दौरान क्षेत्र के कुछ बच्चे कार को घेर लेते हैं और काले झंडे दिखाते हैं. इसके साथ ही कुछ बच्चे पाकिस्तानी झंडे को खींचने और फाड़ने की कोशिश करते हैं. यह वीडियो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वजीरिस्तान के होने का दावा किया जा रहा है. वीडियो शेयर करने वाले ने लिखा है कि पश्तून स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तानी झंडे को फाड़ रहे हैं, क्योंकि वे पाकिस्तान आर्मी के अत्याचारों से परेशान हैं. 

केपी और बलूच के लोग सरकार से तंग
दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के लोग लंबे समय से सरकार और आर्मी से परेशान हैं. इनका कहना है कि पाकिस्तान की सरकार इनके इलाके से संसाधनों को छीनकर पंजाब के विकास में लगाती है. इस तरह के आरोप पाकिस्तन सरकार पर कई दशकों से लग रहे हैं. खैबर पख्तूनख्वा की जनता के साथ ही वहां के मुख्यमंत्री भी कई केंद्र सरकार के प्रति आक्रामक रवैया अपना चुके हैं. पाकिस्तान की फौज ने एंटी टेरर ऑपरेशन का प्लान बनाया है, इसकी वजह से भी केपी के लोग नाराज हैं. उनको लगता है कि अब फौज उनके घरों की तलाशी लेगी. 

बलूचिस्तान के लोगों का आरोप
बलूचिस्तान में हाल ही में बड़े विरोध प्रदर्शन हुए हैं. बलूच समुदाय के हजारों लोग ग्वादर में इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा. इस दौरान लोगों को ग्वादर जाने से रोका जा रहा था, इसके बावजूद हजारों लोग इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजे किए. बलूचों का आरोप है कि उनकी संख्या करीब डेढ़ करोड़ है. इसके बावजूद उनको मुख्यधारा से अलग रखा जा रहा है. बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों को पाकिस्तान की सरकार लूट रही है. 

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के तीन साल पूरे, जमकर मना जश्न, चीन और ईरान के राजनयिक भी रहे मौजूद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *