india lost to pakistan by 6 wickets hong kong sixes tournament 2024 pakistan reaches quarterfinal


IND vs PAK Hong Kong Sixes Tournament: हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट सिक्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है. पाक टीम अब ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 5 ओवरों में 119 रन बनाए थे. वहीं पाक टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. बताते चलें कि हॉन्ग कॉन्ग सिक्स टूर्नामेंट में एक टीम 6 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है.

भारत के लिए रॉबिन उथप्पा और भरत छिपली ने पारी की शुरुआत की. उथप्पा ने 8 गेंद में 31, वहीं भरत ने 16 गेंद में 53 रन की शानदार पारी खेली. केदार जाधव महज 8 रन बना पाए और उनके बाद मनोज तिवारी ने 7 गेंद में 17 रन की पारी खेलकर टीम को 119 के स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पाकिस्तान के लिए दोनों विकेट फहीम अशरफ ने प्राप्त किए.

पाकिस्तान जब 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आया तो ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग हुई. मुहम्मद अखलाक और आसिफ अली ने मिलकर खूब धूम मचाई. अखलाक ने 12 गेंद में 40 रन, वहीं आसिफ अली ने 14 गेंद में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन मैच को फिनिश कर पाने से पहले ही रिटायर्ड हर्ट हो गए. बाकी कसर कप्तान फहीम अशरफ ने पूरी कर दी, जिन्होंने मात्र 5 गेंद में 22 रन ठोक डाले. बताते चलें कि पाकिस्तान ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई विकेट नहीं गंवाया है क्योंकि उसने यूएई को भी बिना विकेट गिरे रौंद डाला था.

पाकिस्तान क्वार्टरफाइनल में

भारत और पाकिस्तान को हॉन्ग कॉन्ग सिक्स टूर्नामेंट के पूल सी में रखा गया था. पाकिस्तान ने पहले यूएई को 6 विकेट से हराया और अब टीम इंडिया को भी हराकर सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है. भारतीय टीम अभी एक मैच हारने के बाद टेबल में दूसरे स्थान पर है. टीम इंडिया यदि यूएई को हरा देता है तो वह भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले हुए रिलीज, अब नीलामी में अनसोल्ड रहेंगे ये 5 दिग्गज खिलाड़ी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *