Indian Army Officer Salary COAS gets higher Salary and these facilities Defence Jobs


आर्मी में तैनात अफसरों को अच्छे वेतन के साथ-साथ कई सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके अलावा उन्हें मिलिट्री सर्विस पे जैसी कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.

आर्मी में तैनात अफसरों को अच्छे वेतन के साथ-साथ कई सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके अलावा उन्हें मिलिट्री सर्विस पे जैसी कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन आर्मी में सबसे छोटा पद सिपाही का होता है. इस पद चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार से 25 हजार रुपये तक का वेतन मिलता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन आर्मी में सबसे छोटा पद सिपाही का होता है. इस पद चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार से 25 हजार रुपये तक का वेतन मिलता है.

वहीं, अफसर रैंक की बात की जाए तो लेफ्टिनेंट को मासिक वेतन 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक दिया जाता है. कैप्टेन को 61,300 से 1,93,900 रुपये, मेजर को  69400 से लेकर 2,07,200 रुपये दिए जाते हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल को 1,21,200 से 2,12,400 रुपये मिलते हैं.

वहीं, अफसर रैंक की बात की जाए तो लेफ्टिनेंट को मासिक वेतन 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक दिया जाता है. कैप्टेन को 61,300 से 1,93,900 रुपये, मेजर को 69400 से लेकर 2,07,200 रुपये दिए जाते हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल को 1,21,200 से 2,12,400 रुपये मिलते हैं.

इनके अलावा कर्नल को 1,30,600 से 2,15,900 रुपये, ब्रिगेडियर को 1,39,600 से 2,17,600 रुपये, मेजर जनरल को 1,44,200 से 2,18,200 रुपये, लेफ्टिनेंट जनरल 1,82,200 को 2,24,100 रुपये तक वेतन दिया जाता है.

इनके अलावा कर्नल को 1,30,600 से 2,15,900 रुपये, ब्रिगेडियर को 1,39,600 से 2,17,600 रुपये, मेजर जनरल को 1,44,200 से 2,18,200 रुपये, लेफ्टिनेंट जनरल 1,82,200 को 2,24,100 रुपये तक वेतन दिया जाता है.

आर्मी में सबसे ज्यादा वेतन की बात करें तो वह चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को मिलता है. COAS को ढ़ाई लाख रुपये मासिक वेतन मिलता है. साथ ही बहुत सी सुविधाएं भी दी जाती हैं. जिनमें सरकारी आवास, सुरक्षा दल, रिटायरमेंट के बाद कई फैसिलिटी आदि शामिल हैं. COAS जनरल रैंक के अफसर को बनाया जाता है.

आर्मी में सबसे ज्यादा वेतन की बात करें तो वह चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को मिलता है. COAS को ढ़ाई लाख रुपये मासिक वेतन मिलता है. साथ ही बहुत सी सुविधाएं भी दी जाती हैं. जिनमें सरकारी आवास, सुरक्षा दल, रिटायरमेंट के बाद कई फैसिलिटी आदि शामिल हैं. COAS जनरल रैंक के अफसर को बनाया जाता है.

Published at : 14 Jun 2024 06:54 AM (IST)

शिक्षा फोटो गैलरी

शिक्षा वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *