iphone 18 pro series may come with variable aperture will compete with dslr cameras


इन दिनों आईफोन 17 लाइनअप को लेकर चर्चा का बाजार खूब गर्म है. आईफोन 17 एयर को लेकर खूब बातें हो रही हैं और कुछ लोग इसे खरीदने का प्लान भी बना चुके हैं. इसी बीच आईफोन 18 सीरीज को लेकर जानकारियां सामने आने लगी हैं. यह सीरीज 2026 में लॉन्च होगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईफोन 18 प्रो में ऐसी कैमरा टेक्नोलॉजी होगी, जो DSLR कैमरा की जरूरत खत्म कर देगी. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

आईफोन 18 सीरीज में क्या मिल सकता है?

कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आईफोन 18 प्रो सीरीज में वेरिएबल अपर्चर कैमरा होगा. अपर्चर ब्लेड बनाने वाली कंपनी BE Semiconductor इसकी सप्लाई करेगी. मैन कैमरा में इस तरह के अपर्चर के साथ आने वाला आईफोन 18 ऐपल का पहला मॉडल होगा. वेरिएबल अपर्चर लेंस का फायदा यह होता है कि फोटो खींचते समय इसमें लाइट के अमाउंट को एडजस्ट किया जा सकता है. DSLR कैमरों में भी यह फीचर होता है और उनसे ली गई फोटो का कोई मुकाबला नहीं होता.

इन फोन्स में मिल रहा है वेरिएबल अपर्चर

आईफोन 18 प्रो इस तरह के अपर्चर के साथ आने वाला पहला फोन नहीं होगा. शाओमी 14 अल्ट्रा और ऑनर मैजिक 7 प्रो में भी DSLR की तरह अपर्चर कंट्रोल मिलता है. सैमसंग भी अपने फोन्स में यह फीचर काफी पहले ला चुकी है. चूंकि ऐपल अपने कैमरा को लेकर फोटोग्राफी के शौकीनों की पसंद रहा है, ऐसे में यह फीचर लोगों की दीवानगी और बढ़ा देगा. 

आईफोन 17 सीरीज से क्या उम्मीदें हैं?

ऐपल 2025 में आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज में कंपनी प्लस मॉडल की जगह एयर मॉडल को उतार सकती है. यह अब तक का सबसे पतला फोन होगा और इसकी कीमत प्रो मॉडल्स से कम रखी जाएगी. वहीं प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में अब तक के सबसे पावरफुल फीचर्स दिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

iPhone और Samsung के महंगे फोन्स में भी नहीं मिलते चाइनीज फोन के ये फीचर्स, बढ़ने लगी डिमांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *