malaika arora shares adorable video netizents reacts 50 ki age me 25 ka dikhne ka ghamand hai


Malaika Arora Shares Adorable Video: बॉलीवुड अदाकारा मलाइका अरोरा की खूबसूरती और फिटनेस का लोहा हर कोई मानता है. मलाइका अरोड़ा उम्र के पांच दशक पार कर चुकी हैं. हालांकि फिर भी वे किसी जवान लड़की की तरह नजर आती हैं.

अक्सर ही मलाइका अपना ग्लैमरस अंदाज अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिखाती रहती हैं. कभी एक्ट्रेस शॉर्ट ड्रेस में नजर आती हैं तो कभी बिकिनी में फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती हैं. फिलहाल मलाइका अरोड़ा अपने एक वीडियो के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं.

इस वीडियो में मलाइका कम कपड़ों में नजर आ रही हैं उनका ये अंदाज देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि मलाइका 50 साल की उम्र में भी 25 साल की दिख रही हैं.

मलाइका ने शेयर किया वीडियो


कुछ घंटों पहले मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके अलग-अलग मोमेंट देखने को मिल रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए बॉलीवुड अदाकारा ने लिखा है ‘पैराडाइज’. वीडियो में कभी वे समंदर में बिकिनी में एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं तो कभी खाने का लुत्फ उठाती हुई दिख रही हैं.

नेटिजन्स बोले- ’50 की एज में 25 का दिखने का घमंड है’

मलाइका अरोरा की खूबसूरती और गजब की फिटनेस का लोहा सोशल मीडिया यूजर्स भी मानते हैं. एक्ट्रेस के वीडियो पर नेटिजन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने मलाइका अरोड़ा की तारीफ करते हुए कमेंट किया हैं कि, ’50 की एज में 25 का दिखने का घमंड है.’

50 की एज में 25 का दिखने का घमंड है..', कम कपड़ों में दिखी ये हसीना, तो यूजर्स के आए ऐसे कमेंट

50 की एज में 25 का दिखने का घमंड है..', कम कपड़ों में दिखी ये हसीना, तो यूजर्स के आए ऐसे कमेंट

एक यूजर ने मलाइका की इस उम्र में भी अपनी बॉडी को मेंटेन रखने के लिए तारीफ की. यूजर ने लिखा कि, ‘अगर आपके पास दिखाने लायक फिगर है..तो नहीं…लेकिन उस बॉडी को बनाए रखने के लिए सैल्यूट.’ एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘यार ये क्या बंदी है. दिन ब दिन गुड, बेहतर, बेस्ट होती जा रही है.’

अर्जुन कपूर से हुआ मलाइका का ब्रेकअप!

मलाइका अरोरा खुद से 12 साल छोटे बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को सालों से डेट कर रही थीं. हालांकि बीते कई दिनों से दोनों एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए हैं. न ही दोनों ने कई दिनों से एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर की हैं. लेकिन न ही मलाइका और न ही अर्जुन ने अपने ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ी है. 

यह भी पढ़ें: ‘मैदान’ के मेकर्स ने तोड़ी ‘सैयद अब्दुल रहीम’ की फैमिली को रॉयल्टी न देने के मामले में चुप्पी, बता दी सारी सच्चाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *