Site icon exploredunia.in

MP Police arrested Triple Murder Accused murdered sister in law and 2 nieces ann


MP Triple Murder Case: संभागीय मुख्यालय सागर में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने अखिरकार खुलासा कर लिया है. भाभी और भतीजियों की हत्या का मुख्य आरोपी देवर ही निकला. आरोपी देवर पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी था, जिसे आनलाईन सट्टा के शौक ने कर्जदार बना दिया था. कर्ज को लेकर मां और भाभी अक्सर ताना मारा करती थी, जिससे तंग आकर उसने अपनी भाभी और दो मासूम भतीजियों की निर्मम हत्या कर दी. 

प्रभारी एसपी डा संजीव कुमार, एएसपी लोकेश सिन्हा ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया. सागर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम के पास मंगलवार देर रात तीन मंजिला मकान में वंदना (32), बड़ी बेटी अवंति (8) और छोटी बेटी अन्विका (3) के शव मिले थे.

रात में मिले थे खून से लथपथ शव

जिला हॉस्पिटल में कंप्यूटर ऑपरेटर मृतक महिला का पति जब रात में घर पहुंचा तो दरवाजे खुले मिले. अंदर देखा तो उसकी पत्नी और बड़ी बेटी की लाश किचन और छोटी बेटी की लाश बेडरूम में नीचे पड़ी थी. तीनों केखून से लथपथ थी. घटनास्थल को देख प्रतीत हो रहा था कि सिर दीवार में मारने के साथ किसी धारदार हथियार से सिर गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार किए गए है.

नुकीले हथियार से किया था वार 

मर्डर की सूचना मिलते ही आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके के साथ फिंगर प्रिंट और साइबर टीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. जांच करने पर किसी नुकीले हथियार से तीनों को चोट पहुंचा कर हत्या करने का मामला प्रतीत हुआ. हत्या की इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फेल गई. 

फोन की लोकेशन से पुलिस को हुआ शक

प्रभारी एसपी संजीव कुमार ने बताया कि शुरुआत में ही लग रहा था कि वारदात को किसी परिचित ने अंजाम दिया है. पुलिस ने मृतिका के पति, उसके देवर प्रवेश पटेल और उसके दोस्त प्रकाश पटेल की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए पूछताछ शुरू की.

जांच में देवर प्रवेश पटेल की लोकेशन वारदात के दिन दमोह की जगह सागर की मिली. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो देवर ने हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया. आरोपी हत्यारे को पिता की मृत्यु होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग में अनुकम्पा की नौकरी मिली थी, लेकिन ऑनलाइन सट्टे का शौकीन था. शादी के बाद वो दमोह में रहने लगा था. उसकी आदतों के कारण अक्सर घर में विवाद होता था. 

भाभी से हुआ झगड़ा

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर कर्ज था. इसी को लेकर वो अपने दोस्त प्रकाश पटेल के साथ स्कूटी से वारदात के दिन सागर आया था. प्रवेश के पैसे मांगने पर भाभी ने आरोपी को पहले दिए हुए पैसे न लौटाने पर ताना मारा. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान गुस्से में आरोपी ने किचन में रखे हसिए से अपनी भाभी वंदना पर 4-5 वार कर मार दिया.

वही खडी बड़ी भतीजी अवंतीका बीच-बचाव करने आई तो आरोपी ने अपनी पहचान होने के डर से उसी हसिए से 7-8 वार कर भतीजी को मौके पर ही मार दिया. बगल वाले बेडरूम में छोटी भतीजी रो रही थी उसे भी पास में रखे पत्थर के बट्टे से माथे पर चोट पहुंचा कर मार दिया. 

जेवर लेकर और पैसे लेकर भागा हत्यारा

वारदात के बाद अपराधी डोरमेट, पहनी हुई टी-शर्ट और हसिया बाथरूम में रखी पानी की बाल्टी में डालकर और अपने भाई के कपड़े पहनकर अलमारी में रखा सोने का हार, चांदी के जेवर और 10 हजार रुपए नगदी लेकर पीछे के दरवाजे से भाग गया. आरोपी ने लूटे हुए जेवरात अपने साथी आरोपी प्रकाश पटेल को दिए थे. प्रकाश ने इनको बेचने की कोशिश की. पुलिस ने प्रकाश पटेल के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. 

ससुराल के लगाए आरोपों की जांच जारी

प्रभारी एसपी ने बताया कि ससुराल वालो ने पति और मां पर भी हत्या का शक जताया था, जिसकी जांच चल रही है. ट्रिपल मर्डर केस में अभी किसी भी संदेही व्यक्ति को क्लीन चिट नहीं दी गई है. पुलिस ने घटना के समय की टी-शर्ट, लोवर, डोरमेट, घटना में प्रयुक्त हसिया, पत्थर का बट्टा, एक सोने का हार, चांदी की 4 चूडिया, नगदी 10000 रुपये और एक्टीवा गाडी जब्त की है. पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

(विनोद आर्या की रिपोर्ट)

ये भी पढ़े: ‘लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी’, सीएम मोहन यादव को क्यों कहनी पड़ गई ये बात?



Source link

Exit mobile version