Neeraj Chopra brussels Diamond League Final 2024 date time live streaming javelin throw avinash sable


Neeraj Chopra Diamond League 2024: भारत के दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा एक और मुकाबले के लिए तैयार हैं. वे ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2024 में हिस्सा लेंगे. नीरज का मुकाबला शनिवार रात शुरू होगा. अगर तकनीकी रूप से देखें तो रात 12 बजे के बाद मुकाबला है. इस वजह से दिन रविवार का माना जाएगा. नीरज चोपड़ा के फैंस इस मुकाबले को फ्री लाइव देख सकेंगे. उनके साथ-साथ अविनाश साबले भी डायमंड लीग के फाइनल में दिखेंगे. अविनाश स्टीपलचेज़ में हिस्सा लेंगे.

भारत के नीरज जेवलिन थ्रो में एक बार फिर से कारनामा दिखा सकते हैं. उनका सामना विश्व के कई बडे़ एथलीट्स से होगा. लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम इस बार नहीं दिखेंगे. नदीम ब्रुसेल्स डायमंड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे. लेकिन नीरज को ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जुलियन वेबर से कड़ी टक्कर मिल सकती है. चेक के जाकुब भी नीरज के सामने होंगे. नीरज के साथ-साथ अविनाश साबले भी जलवा बिखरेंगे. वे 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में हिस्सा लेंगे.

कब शुरू होगा नीरज चोपड़ा का मुकाबला –

नीरज का मुकाबला 14 सितंबर यानी की शनिवार रात 1.52 बजे शुरू होगा. लेकिन रात 12 बजे के तारीख और दिन बदल जाता है. लिहाजा यह मुकाबला रविवार 15 सितंबर को होगा. वहीं अविनाश साबले की बात करें तो रात 12.39 बजे मैदान पर होंगे. उनका मुकाबला शुक्रवार रात 13 सितंबर को है. यह तकनीकी रूप से 14 सितंबर को होगा.

फ्री देख सकेंगे नीरज और अविनाश का मुकाबला –

नीरज और अविनाश के मुकाबले को फ्री में देखा जा सकेगा. यह जियो सिनेमा ऐप पर देखा सकेगा. वहीं टीवी पर भारत में स्पोर्ट्स18 चैनल पर आएगा. यह टूर्नामेंट बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में हो रहा है. बता दें कि नीरज भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. वहीं पेरिस ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीता था. वे डायमंड लीग में भी गोल्ड अपने नाम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें : Photos: डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा बिखरेंगे जलवा, क्वालीफाई नहीं कर पाए पाकिस्तान के अरशद नदीम, जानें पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *