​NEET UG Re​ Exam​ Only 813 Candidates Give Re exam Today NTA


NEET UG Re​ Exam: नीट यूजी री एग्जाम का आयोजन आज किया गया. एग्जाम 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी परीक्षा फिर से आयोजित की गई. नेशनल टेस्टिंग की तरफ से आयोजित इस परीक्षा में करीब 800 उम्मीदवार शामिल हुए. एनटीए की तरफ से कहा गया कि नीट यूजी की री एग्जाम में 1563 में से कुल 813 अभ्यर्थी शामिल हुए.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारीयों ने बताया कि 1,563 उम्मीदवारों में से 813 ने नीट यूजी की परीक्षा दोबारा दी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सात केंद्रों पर परीक्षा हुई. 5 मई को NEET UG परीक्षा के दौरान छह केंद्रों पर देरी से शुरू होने के कारण हुए समय के नुकसान की भरपाई के लिए ग्रेस अंक दिए गए थे. रविवार को 1,563 उम्मीदवारों में से 813 (52%) ने ही एग्जाम दिया. 

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच एनटीए ने रविवार को 17 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया जो पांच मई को बिहार के केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे. एजेंसी ने पहले भी परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने के आरोप में 63 अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया था. शनिवार को गुजरात के गोधरा से 30 अतिरिक्त अभ्यर्थियों के भी परीक्षा देने पर रोक लगा दी गई थी. 

देश में हडकंप 

नीट यूजी एग्जाम के स्कोरकार्ड जारी होने के बाद से ही हडकंप का माहौल है. मामले के तार बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है. एजेंसी ने आज होने वाली नीट पीजी परीक्षा को भी स्थगित करने का शनिवार शाम को फैसला लिया था. इसके अलावा एजेंसी ने हाल ही में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर को डार्क वेब पर लीक होने का हवाला देते हुए रद्द कर दिया था. साथ ही CSIR यूजीसी नेट एग्जाम को भी स्थगित किया था. अब उम्मीदवारों परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार है.

यह भी पढ़ें- Bank Jobs 2024: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, सेलेक्ट हुए तो 60 हजार तक है महीने की सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *