Site icon exploredunia.in

Next CM of Delhi What will happen in Delhi state politics in future Big prediction of astrologer


प्रश्न कुंडली के अनुसार अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के प्रबल दावेदार कहे जा सकते हैं या नहीं. क्या उनके मुख्यमंत्री बनने की कोई संभावना है, इसे हम प्रश्न कुंडली के माध्यम से जानते हैं. दिल्ली में जितने भी दावेदार मुख्यमंत्री पद के लिए है, उनमें से किसी का भी जन्म समय डाटा उपलब्ध नहीं है, इसलिए अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के भविष्य के लिए प्रश्न कुंडली की सहायता लेंगे जिसमें लग्न स्थान में प्रवेश वर्मा को रखेंगे.

प्रश्न कुण्डली – 8 फरवरी 2025, समय 12:45 PM, स्थान-दिल्ली

वृषभ लग्न की प्रश्न कुंडली बनती है जिसके लग्न में बृहस्पति दिगबली है तथा द्वितीय भाव में चंद्र मंगल पंचम भाव में केतु नवम भाव में सूर्य बुध दशम भाव में शनि एकादशी भाव में राहु तथा शुक्र है. यह प्रश्न कुंडली अपने आप में ही एक मजबूत कुंडली प्रतीत होती है क्योंकि लाभ स्थान का स्वामी बृहस्पति लग्न में दिग्बली होकर विराजमान है जो प्रवेश शर्मा के लिए एक सकारात्मक संकेत कहा जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह से भी जोड़ा जाता है और लग्न में बृहस्पति का होना भारतीय जनता पार्टी की प्रवेश शर्मा पर विशेष मेहरबानी के संकेत मिल रहे हैं. लेकिन राहु केतु की प्रभावी भूमिका कुछ अड़चन भी पैदा कर सकती है. जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है. शुक्र की भूमिका भी अहम मानी जा रही है. सीएम का नाम तय करने में महिलाओं की राय और भावनाओं का भी ध्यान रखने के संकेत मिल रहे हैं.

लग्न का स्वामी शुक्र एकादश भाव में उच्च राशि में है तथा एकादश भाव में ही राहु भी विराजमान है. जो आकस्मिक लाभ के संकेत देता है. दशम भाव में नवम था दशम भाव का स्वामी शनि स्वराशि का है जो ख्याति योग तथा धर्मकर्माधिपति राजयोग बना रहा है. सत्ता देने के लिए इन तीन ग्रहों का बहुत अधिक प्रभाव इस कुंडली में नजर आता है क्योंकि दशम भाव में शनि का शशक महापुरुष राजयोग भी बना रहा है, जो शासन चलाने के लिए अच्छी कानून व्यवस्था का ज्ञान दर्शा रहा है.

नवम भाव में चतुर्थ भाव का स्वामी सूर्य, द्वितीय तथा पंचम भाव के स्वामी बुध के साथ है. ये दोनों ग्रह भी अपने आप में एक अच्छी प्रतिष्ठा और कुर्सी मिलने का योग बना रहे हैं. इस प्रश्न कुंडली में सूर्य बृहस्पति तथा शुक्र एवं शनि का षड्बल भी बहुत मजबूत है तथा सकारात्मक फल देने वाला है इस कुंडली के अनुसार प्रवेश वर्मा के मुख्यमंत्री बनने की भी संभावनाएं प्रबल प्रतीत होती हैं. 

यह भी पढ़ें- प्रवेश वर्मा को लेकर पहली भविष्यवाणी, क्या बनेंगे दिल्ली के सीएम?



Source link

Exit mobile version