pakistan cricket board sent letter icc asks why india refused to travel pakistan for champions trophy 2025 latest update


India refuse to travel Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मामला अब केवल BCCI और PCB तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि भारत और पाकिस्तान सरकार भी इसमें सम्मिलित हो गई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ICC के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि बीसीसीआई अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने सरहद पार नहीं भेजेगा. अब पाकिस्तानी मीडिया अनुसार पाक क्रिकेट बोर्ड, आईसीसी से सवाल पूछेगा कि भारत आखिर अपनी टीम को पाकिस्तान क्यों नहीं भेजना चाहता.

एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार सूत्र ने बताया कि PCB ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को चिट्ठी भेजी है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि टीम इंडिया चाहे टूर्नामेंट में खेले या नहीं, लेकिन पाकिस्तान किसी हालत में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं छोड़ेगा. सूत्र ने बताया कि BCCI ने अपनी टीम को सरहद पार भेजने का कोई कारण नहीं बताया है. कारण जानने के बाद ही पीसीबी इस समस्या का हल निकालने पर विचार करेगा.

एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो शेड्यूल तैयार किया था, उसमें भारत और पाकिस्तान को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया था. मगर भारत सरकार के रुख के बाद ICC ने अब तक शेड्यूल को मंजूरी देने पर सस्पेंस बनाया हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी, ICC से यह गुहार भी लगाएगा कि भारत और पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक ग्रुप में ना रखा जाए. पाक पक्ष की ओर से एक धमकी भरा अपडेट यह भी आया है कि जब तक टीम इंडिया पाकिस्तान आकर खेलने के लिए हामी नहीं भरती, तब तक पाक टीम किसी भी ICC या मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम के साथ नहीं खेलेगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *