pushpa 2 box office collection day 4 allu arjun movie crosses baahubali salaar and avatar next target gada2 2 box office collection


Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए आज 4 दिन हो चुके हैं. फिल्म अपने पहले वीकेंड में धांसू कमाई कर रही है. ओपिनिंग डे कलेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े पेश करने वाली फिल्म ने आज फिर से बवाल मचा दिया है.

फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से जुड़ा शुरुआती डेटा भी आ चुका है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

पुष्पा 2 का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 ने पेड प्रिव्यू में 10.65 करोड़ कमाने के बाद पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की धांसू कमाई की और सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडियन फिल्म बन गई. इसके बाद फिल्म की दूसरे दिन इनकम थोड़ी सी घटी और फिल्म ने सभी भाषाओं में 93.8 करोड़ रुपये की कमाई की.

फिल्म ने तीसरे दिन वीकेंड आते ही कमाई में इजाफा दिखाया और ये बढ़कर फिर से 100 करोड़ के पार पहुंच गई. फिल्म ने तीसरे दिन 119.25 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने चौथे दिन शाम 4:10 बजे तक 79.59 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अभी तक टोटल 467.54 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.


पुष्पा 2 ने तोड़ डाले ये बड़े रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे जेलर, लियो, और पीके के अलावा एवेंजर्स एंड गेम (373.05 करोड़), पुष्पा (383.7 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड तो तोड़ ही डाले, साथ ही दंगल के इंडिया में लाइफटाइम कलेक्शन (387.38) को भी पछाड़ दिया है.

फिल्म ने सिर्फ ऊपर बताई गई बड़ी फिल्मों के ही रिकॉर्ड नहीं तोड़े, बल्कि अवतार (द वे ऑफ वॉटर) के 391.4 करोड़ रुपये को भी पार कर लिया है. सालार के पहले पार्ट, रोबोट के सेकेंड पार्ट और बाहुबली (421 करोड़ रुपये) का लाइफटाइम कलेक्शन भी पीछे छूट गया है.

अब फिल्म के निशाने में सनी पाजी की गदर 2 (525.7 करोड़ रुपये) और शाहरुख खान की  जवान (543.09 करोड़ रुपये) है.

पुष्पा 2 के बारे में

पुष्पा 2 साल 2021 में आई डायरेक्टर सुकुमार की पुष्पा का सेकेंड पार्ट है. जिसका थर्ड पार्ट भी अनाउंस किया जा चुका है. थर्ड पार्ट का नाम पुष्पा 3 द रैम्पेज होने वाला है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं.

और पढ़ें: हाई एनर्जी परफॉर्मेंस के दौरान गिरते-गिरते बचे एपी ढिल्लों, सिंगर ने दिखाया बैलेंस और पेशेंस का दमदार नजारा, वीडियो हो गया वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *