sohaib Chaudhary Video Who is Narendra Modi friend in Pakistan Slogans of Modi ka jo yaar hai gaddaar hai raised in Punjab Assembly

Pakistan on PM Modi: पाकिस्तान के पंजाब असेंबली में ‘मोदी का जो यार है गद्दार है गद्दार है’ के नारे लगे हैं. इस तरह के नारों के बाद पाकिस्तान के लोग अब आश्चर्य जता रहे हैं. पाकिस्तान के लोगों को समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तान में भारत के पीएम मोदी का दोस्त कौन है. पाकिस्तानी युवक ने कहा कि पाकिस्तान की हर पार्टी एक दूसरे पर मोदी से दोस्ती का आरोप लगाती है, दूसरी तरफ मोदी सालभर से पाकिस्तान का नाम भी नहीं ले रहे. पाकिस्तानी युवक ने कहा कि मोदी से दोस्ती कर लेते तो पाकिस्तान का ही भला होना था, लेकिन यहां तो राजनीति में ऊंची कुर्सी पाने के लिए भारत विरोधी एजेंडा चलाया जाता है.
पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर सोहैब चौधरी से बातचीत में पाकिस्तानी युवक दिलशाद ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में नारेबाजी करने से ऊंची कुर्सी मिलती है. दूसरी तरफ कोई यह कह दे कि पाकिस्तान की तरक्की के लिए भारत से दोस्ती जरूरी है, तो उसके खिलाफ फतवे जारी हो जाते हैं. पाकिस्तानी युवक ने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान को भारत की जरूरत है, भारत आज बहुत आगे निकल चुका है. शख्स ने कहा कि आपके नारे लगाने से कुछ नहीं होता, दुनिया के बड़े-बड़े मुस्लिम देश नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दे चुके हैं, इसमें सऊदी अरब भी शामिल है.
भारत-पाकिस्तान की दुश्मनी से जनता परेशान
पाकिस्तानी युवक ने कहा कि पिछली कई सरकारों ने भारत के साथ संबंध सुधारने की कोशिश की, लेकिन हर बार कोई न कोई मसला हो जाता है. दिलशाद ने कहा कि कहीं मुंबई अटैक हो जाता है तो कहीं बॉर्डर इश्यू हो जाते हैं. दिलशाद ने कहा कि आज भारत दुनिया के सभी देशों के साथ व्यापार कर रहा है, इसमें मुस्लिम देश बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. भारत के चीन के साथ परेशानी है, इसके बावजूद व्यापार पर कोई असर नहीं पड़ा है. युवक ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान ने भारत के साथ इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बंद किया है, इसका खामियाजा पाकिस्तान की जनता को उठाना पड़ रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=Sr46wis5Mps
पाकिस्तान का घटा विदेशी मुद्रा भंडार
पाकिस्तान का फॉरेन रिजर्व महज 9 अरब डॉलर बचा है, ऐसे में पाकिस्तान देश को कैसे चलाएगा इसको लेकर पाकिस्तानी युवक ने चिंता जाहिर की. युवक ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ दुश्मनी करके जो पैसा रक्षा बजट में खर्च कर रहा है, उसे पाकिस्तान के विकास में भी लगाया जा सकता है. मौजूदा समय में पाकिस्तान के लोगों के पास बिजली के बिल देने के पैसे नहीं हैं. युवक ने कहा कि भारत विरोधी नारा लगाने से कुछ नहीं होने वाला है, मौजूदा समय में पाकिस्तान को भारत से सीखने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंः Pakistan News: पाकिस्तान में शहबाज सरकार को दी धमकी तो गायब हुए मुख्यमंत्री, वकील बोले- घंटों से फोन बंद है