Sonakshi Sinha Selling her first house where she got married with Zaheer Iqbal know reason


Sonakshi Sinha Selling Her Home: सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं. खबरें हैं कि एक्ट्रेस अपने मुंबई के आलीशान घर को बेच रही हैं. गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने बांद्रा वेस्ट में स्थित अपने इसी घर में 23 जून को अपने लव ऑफ लाइफ जहीर इकबाल से शादी भी की थी.

वहीं शादी के कुछ दिनों बाद ही सोनाक्षी के अपने घर को बेचने की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है और हर कोई इसकी वजह जानना चाहता है. चलिए जानते हैं आखिर सोनाक्षा अपनी कमाई से खरीदे अपने पहले घर को क्यों बेच रही हैं.

सोनाक्षी सिन्हा अपना घर क्यों बेच रही हैं?
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी ने शादी के बाद अब एक नया घर खरीद लिया है. हालांकि एक्ट्रेस का इसे लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी के एक करीबी सूत्र ने एक्ट्रेस के अपना घर बेचने की वजह का खुलासा किया है. सूत्र ने बताया “सोनाक्षी ने उसी ब्लिडिंग में एक बड़ा अपार्टमेंट खरीदा है जिसे जहीर डेवलेप कर रहे हैं.”

बता दें कि सोनाक्षी के मिस्टर हसबैंड जहीर इकबाल ने ‘द नोटबुक; (2019) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उनकी फैमली का एक कंस्ट्रक्शन बिजनेस है.

 


सोनाक्षी ने अपने घर को बताया था बेहद खास
पिछले साल दिवाली के मौके पर सोनाक्षी ने बॉम्बे टाइम्स के साथ अपने घर की एक झलक शेयर की थी. ये घर उनके लिए बेहद स्पेशल था क्योंकि ये उनका खुद का खरीदा हुआ पहला घर था. सोनाक्षी ने कहा था, “यह मेरे पिता (शत्रुघ्न सिन्हा) की वजह से था कि मैं अपना खुद का घर खरीदना चाहती थी. वह बड़े प्यार से उस पहले घर के बारे में बात करते हैं जो उन्होंने पटना से मुंबई आने के बाद खरीदा था, जो आज भी उनके पास है. ये बैंडस्टैंड (बांद्रा) में 1BHK अपार्टमेंट है. उनके लिए वह घर महल से कम नहीं है. उनके एक्साइटमेंट को देखकर, मैं हमेशा अपने लिए एक घर खरीदना चाहती थी और ये एक स्पेशल फीलिंग है.”

यह भी पढ़ें:  कैसे शुरू हुई थी सायरा बानो और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी? 22 साल बड़े एक्टर पर दिल हार गई थीं एक्ट्रेस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *