Top 10 Pharmacy College and University in India know its Fee Structure and More


आज के समय में फार्मेसी का क्षेत्र युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. दवाइयों की बढ़ती मांग और हेल्थकेयर सेक्टर में नौकरियों की भरमार के कारण फार्मेसी की पढ़ाई एक बेहतरीन करियर विकल्प बन गई है. अगर आप भी फार्मेसी में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे जरूरी है एक अच्छे कॉलेज का चुनाव करना. चलिए जानते हैं भारत के टॉप-10 फार्मेसी कॉलेजों के बारे में और उनकी फीस कितनी है.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER), मोहाली

NIPER भारत में फार्मेसी शिक्षा का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है. यहां से पढ़ कर निकले छात्रों को टॉप फार्मा कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नौकरियां मिलती हैं.

  • कोर्स: B.Pharm, M.Pharm, PhD
  • वार्षिक फीस: 85,000 रुपये से 1,25,000 रुपये
  • प्रवेश प्रक्रिया: GPAT स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर

जामिया हमदर्द, नई दिल्ली

100 साल से भी पुराना यह संस्थान आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं के अध्ययन के लिए प्रसिद्ध है. मॉडर्न फार्मेसी एजुकेशन में भी इसका नाम टॉप पर है.

  • कोर्स: D.Pharm, B.Pharm, M.Pharm, Pharm.D
  • वार्षिक फीस: 1,20,000 रुपये-2,00,000 रुपये
  • प्रवेश प्रक्रिया: NEET स्कोर और कॉलेज का अपना एंट्रेंस टेस्ट

इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT), मुंबई

पहले UDCT के नाम से जाना जाने वाला यह संस्थान फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री और ड्रग डिज़ाइन में विशेषज्ञता रखता है.

  • कोर्स: B.Pharm, M.Pharm, M.Tech (Pharmaceutical Technology)
  • वार्षिक फीस: 90,000 रुपये-1,50,000 रुपये
  • प्रवेश प्रक्रिया: MHT-CET या NEET स्कोर

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS), पिलानी

BITS फार्मेसी के साथ-साथ इंजीनियरिंग कौशल भी सिखाता है, जिससे छात्रों को फार्मा इंडस्ट्री में विशेष पहचान मिलती है.

  • कोर्स: B.Pharm, M.Pharm
  • वार्षिक फीस: 2,00,000 रुपये-2,50,000 रुपये
  • प्रवेश प्रक्रिया: BITSAT स्कोर

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी का फार्मेसी विभाग देश के सबसे पुराने फार्मेसी संस्थानों में से एक है और इसके पास शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड है.

  • कोर्स:B.Pharm, M.Pharm, PhD
  • वार्षिक फीस: 25,000 रुपये-45,000 रुपये
  • प्रवेश प्रक्रिया: PUCET स्कोर

मनीपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, मनीपाल

इस कॉलेज की खास बात है इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर का इन्फ्रास्ट्रक्चर और विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम.

  • कोर्स: Pharm.D, B.Pharm, M.Pharm
  • वार्षिक फीस: 2,50,000 रुपये- 4,00,000 रुपये
  • प्रवेश प्रक्रिया: MU-OET स्कोर

JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर

दक्षिण भारत का यह प्रमुख फार्मेसी संस्थान अपने शोध कार्यों के लिए जाना जाता है.

  • कोर्स: B.Pharm, M.Pharm, Pharm.D
  • वार्षिक फीस: 1,00,000 रुपये-1,80,000 रुपये
  • प्रवेश प्रक्रिया: KCET स्कोर या कॉलेज का अपना एंट्रेंस टेस्ट

दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (DPSRU), नई दिल्ली

पहले दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के नाम से प्रसिद्ध, अब इसे विश्वविद्यालय का दर्जा मिल चुका है.

  • कोर्स: B.Pharm, M.Pharm, MBA (Pharma)
  • वार्षिक फीस: 30,000 रुपये-80,000 रुपये
  • प्रवेश प्रक्रिया: GPAT या CET स्कोर

एलएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अहमदाबाद

गुजरात का यह संस्थान फार्मास्युटिकल रिसर्च और इंडस्ट्री कनेक्शन के लिए प्रसिद्ध है.

  • कोर्स: B.Pharm, M.Pharm
  • वार्षिक फीस: 85,000 रुपये-1,30,000 रुपये
  • प्रवेश प्रक्रिया:GUJCET स्कोर

बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुंबई

मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध यह कॉलेज अपने परिष्कृत लैब और इंडस्ट्री एक्सपोज़र के लिए जाना जाता है.

  • कोर्स: B.Pharm, M.Pharm
  • वार्षिक फीस: 1,00,000 रुपये-1,50,000 रुपये
  • प्रवेश प्रक्रिया: MHT-CET स्कोर

यह भी पढ़ें: पैरा मेडिकल में करियर बनाने के लिए ये हैं टॉप-10 कॉलेज, सीट से लेकर फीस तक जानें हर बात

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *