UP Board exam 2025 cancelled on 24th February in Prayagraj Due to Maha Kumbh

UP Board Exam 2025 Cancelled: यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी है. यह परीक्षा सिर्फ प्रयागराज में रद्द की गई है. अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ के कारण प्रयागराज में यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द की गई है. 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा बाद में कराई जाएगी.
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 24 तारीख को होने वाली परीक्षा 9 मार्च को होगी. उन्होंने बताया कि 26 को महाकुंभ में महाशिवरात्रि स्नान की भीड़ के मद्देनजर परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है, जिससे छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
बाकी जिलों में शेड्यूल के अनुसार ही होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 24 फरवरी को सिर्फ प्रयागराज में होने वाली परीक्षा को रद्द किया गया है. बाकी जिलों में परीक्षा आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार ही होगी. बता दें, तीन दिन बाद यानी 24 फरवरी से ही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी.
54 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा
बता दें, सोमवार से शुरू हो रही परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 54 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बताया गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 54,37,233 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसमें हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: 10वीं क्लास के बोर्ड पेपर लीक के बाद हिंदी और साइंस परीक्षाएं हुई रद्द, जानिए कब होंगे दोबारा एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI